Powered by Blogger.
Showing posts with label Whatsapp Joke in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Whatsapp Joke in Hindi. Show all posts

Poetic Fun Jokes COMMENT कसने वाला लड़का Poem

एक लड़के की शादी हो गई.. कल का लड़का आज पति बन गया.. कल तक मौज करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का, अब किसी का रखवाला बन गया.. कल तक अंडरवियर में पूरे घर में घूमने वाला लड़का, आज नाइट सूट पहनकर बेडरूम में जाना सीख गया.. रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया.. कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का, आज BIKE के पीछे बैठालकर हौले-हौले चलाना सीख गया.. कल तक तो तीन बार खाना सूतने वाला लड़का आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया... हमेशा जिद करने वाला लड़का, आज किसी की जिदों पूरा करना सीख गया.. कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का, आज बीवी के काम करना सीख गया.. कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का, आज साली-सालों से प्यार से बोलना सीख गया.. पिता की आंख का पानी, बीबी के ग्लास का पानी बन गया.. फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी पराई हो गई.. पर वास्तव में बेटा पराया होता है । यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है, इसलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना...

Funny Whatsapp Joke in Hindi | Pati Patni Jokes

Funny Whatsapp Joke in Hindi, hope you will like these jokes.

Funny Whatsapp Joke in Hindi

शादी के बाद पति कैसे बदलते है,जरा गौर कीजिए:

पहले साल:dear संभलकर उधर गड्ढा हैं ... 

दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं ..

तीसरे साल :दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं ..

चोथे साल :अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता 

पांचवे साल :अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..


पति महाशय सुबह-सुबह whatsapp खोल कर बैठ गए….

उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा- आओ सब नाश्ता करें...

पति महाशय ने कमेंट किया- बहुत टेस्टी नाश्ता था, मजा आ गया...

पत्नी ने यह कमेंट पढ़ लिया और पति को नाश्ता नहीँ दिया...

4 घंटे भूखा रखने के बाद पत्नी बोली- लंच घर पर करोगे या

Whatsapp पर.??

सुहागरात पर पति ने पत्नी से कहा, "सब से प्यार से रहना, सभी का सम्मान करना, हमेशा सच बोलना, कभी किसी का दिल मत दुखाना"। पत्नी उठी और कमरे का दरवाजा खोलते हुए बोली, "सब अंदर आ जाओ, यहाँ सत्संग चल रहा है"।